रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

23  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/Fancode

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले के चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीस बार 10 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया.

रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया. महेला ने लगातार 29 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट स्कोर किए थे.

रोहित शर्मा इस समय सॉलिड फॉर्म में हैं. रोहित ने डोमिनिका टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भी उनके बल्ले से रन निकले हैं.

भारत ने पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए.

यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच 100वां टेस्ट है.