अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है.
Photos: Getty/BCCIभारतीय टीम अभी इस मैच में बैकफुट पर है और कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी में फ्लॉप रहे.
रोहित शर्मा सिर्फ 35 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि इस पारी में उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया.
रोहित ने इंटरनेशनल करियर में 17 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं.
438 मैच में रोहित शर्मा के नाम 17,014 रन हो गए हैं. रोहित के नाम 43 इंटरनेशनल शतक हैं.
भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है.
सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है, उन्होंने कुल 34357 रन बनाए हैं.