18 April 2023
By: Aajtak Sports
ईशान का तेज शॉट, रोहित बुरी तरह चोटिल होने से बचे, पत्नी भी हो गईं परेशान
Getty, IPL, Social Media
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया
Getty, IPL, Social Media
मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर फैन्स के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिली
Getty, IPL, Social Media
हैदराबाद में हुए इस मैच में आधे से ज्यादा दर्शकों ने रोहित शर्मा के नाम का हल्ला मचा दिया
Getty, IPL, Social Media
मैच में कप्तान रोहित ने 18 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ अंदाज में 28 रन जड़ दिए
Getty, IPL, Social Media
इसी दौरान एक समय रोहित चोटिल होने से बच गए, जब अपने ही साथी ईशान ने तेज शॉट खेला
Getty, IPL, Social Media
ईशान ने पूरी ताकत से सीधा शॉट खेला था. उस वक्त नॉनस्ट्राइक पर रोहित शर्मा खड़े हुए थे
Getty, IPL, Social Media
रोहित ने अपना बचाव किया और बॉल लेफ्ट पैर की थाई पर जाकर लगी, वो चोटिल होने से बच गए
Getty, IPL, Social Media
इसी दौरान स्टैंड में बैठी रोहित की पत्नी रीतिका परेशान हो गईं और उनका वो रिएक्शन भी वायरल हुआ
Getty, IPL, Social Media
कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा- बॉल से बचने के लिए रोहित का हाथ सही जगह था.
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'इंडिया चा राजा, भारत माता की जय...', वतन वापसी पर रोहित-पंड्या का सबसे खास स्वागत