भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
PIC: Getty/Twitterइस मुकाबले के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो खूब वायरल हुआ है.
वीडियो में रोहित शर्मा ईशान किशन को थप्पड़ मारने की कोशिश करते नजर आते हैं.
रोहित ने ऐसा मजाक में ही किया, लेकिन फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
पूरा वाकया ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान का है, जब ईशान किशन 12वां खिलाड़ी होने के नाते मैदान पर आए थे.
इसी दौरान मैदान से लौटते वक्त एक बोतल ईशान के हाथ से नीचे गिर गया, जिसके बाद यह वाकया हुआ.
मुकाबले का पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा जिन्होंने शानदार सेंचुरी लगाई.