10th Jan 2023
By: Aajtak Sports
रोहित शर्मा ने पकड़े फैन के गाल, देखें मजेदार वीडियो
Photo: Getty
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को गुवाहाटी में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला.
Photo: Getty
बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में फिट होकर लौटे और फिफ्टी लगाई
Photo: Getty
रोहित का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक बच्चे के गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo: Getty
यह वीडियो मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान का है, जब वह फैन मिलने के लिए पहुंचा था
Photo: Getty
यह लड़का रोहित से मिलने के लिए इंतजार करते हुए रोने लगता है. तभी रोहित उससे मिलने आए.
Photo: Getty
लड़का टीम इंडिया की जर्सी पहने होता है. रोहित पास आते हैं, तो रोते हुए कुछ कहने लगता है.
Photo: Getty
तभी रोहित उसके गाल खींचते हैं और कहते हैं, 'रोता क्यों है... इतना मोटा-मोटा गाल कर लिया.'
Photo: Getty
इसके बाद रोहित उस लड़के के साथ फोटो खिंचवाते हैं और उसे हंसने के लिए भी कहते हैं.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!