10th Jan 2023 By: Aajtak Sports

रोहित शर्मा ने पकड़े फैन के गाल, देखें मजेदार वीडियो

Photo: Getty

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को गुवाहाटी में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला.

Photo: Getty

बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में फिट होकर लौटे और फिफ्टी लगाई

Photo: Getty

रोहित का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक बच्चे के गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं.

Photo: Getty

यह वीडियो मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान का है, जब वह फैन मिलने के लिए पहुंचा था

Photo: Getty

यह लड़का रोहित से मिलने के लिए इंतजार करते हुए रोने लगता है. तभी रोहित उससे मिलने आए.

Photo: Getty

लड़का टीम इंडिया की जर्सी पहने होता है. रोहित पास आते हैं, तो रोते हुए कुछ कहने लगता है.

Photo: Getty

तभी रोहित उसके गाल खींचते हैं और कहते हैं, 'रोता क्यों है... इतना मोटा-मोटा गाल कर लिया.'

Photo: Getty

इसके बाद रोहित उस लड़के के साथ फोटो खिंचवाते हैं और उसे हंसने के लिए भी कहते हैं.