30 May 2024
BCCI, Getty, PTI, Social Media
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय अमेरिका दौरे पर है. यहां टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
इस बार टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 2 से 29 जून 2024 तक होगा.
भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से टक्कर होगी.
मगर इससे पहले ही अमेरिका में मौसम खराब हो गया है और न्यूयॉर्क में भारी बारिश हुई. इसके कई वीडियो वायरल भी हुए.
इसी बीच एक ऐसा भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित और कोच राहुल द्रविड़ भारी बारिश में फंसे नजर आए.
वीडियो में देख सकते हैं कि रोहित इशारों में कैब ड्राइवर से गेट खोलने की बात कहते हैं, इसके बाद दौड़कर कार में बैठ जाते हैं.
रोहित के बाद द्रविड़ भी तेजी से दौड़ लगाते हैं और वो भी दूसरी ओर जाकर कार में बैठ जाते हैं. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो...