भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु में खेला गया.
मैच में भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला.
रोहित-रिंकू ने 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 212 रनों तक पहुंचाया.
मैच में रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली.
रोहित और रिंकू का रौद्र रूप पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला, जब दोनों ने तेज गेंदबाज करीम जनत को जमकर धोया.
रोहित और रिंकू ने आखिरी ओवर में मिलकर 5 छक्के लगाए और जनत के इस ओवर में कुल 36 बनाते हुए स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
रोहित ने पहली 4 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका लगाया. इसमें एक नोबॉल भी थी. सिंगल के बाद रिंकू आए और लगातार 3 छक्के जड़ दिए. इस तरह आखिरी ओवर में 36 रन बने.