17 Mar 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार टूर्नामेंट 22 मार्च से 25 मई तक होगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
ओपनिंग मुकाबला ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है.
इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में दिखाई दिए.
दरअसल, भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वो फैमिली के साथ मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं.
इसी बीच पैपराजी ने फोटोज के लिए रोहित और उनकी फैमिली को घेर लिया. इस दौरान रोहित अपनी बेटी समायरा का हाथ पकड़े नजर आए.
रोहित जब कार में बैठने जा रहे थे तब पैपराजी बीच में आए तो हिटमैन को गुस्सा आ गया. उन्हें देख पैपराजी समझ गए और रास्ता दे दिया.
तब रोहित ने फैमिली और बेटी को कार में बैठाया. इसके बाद सभी को कार से दूर हटाया और एक तरफ लेकर गए.
हालांकि रोहित ने दरियादिली दिखाई और फैमिली को बैठाने के बाद अकेले एकतरफ आकर पैपराजी को पोज दिए. फैन्स ने इस दौरान सेल्फी भी ली.
वीडियो...