एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया.
मुकाबले में बारिश का भी जमकर खलल पड़ा. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तानी पारी शुरू ही नहीं हो पाई और मैच रद्द हो गया.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था. फिर 5वें ओवर में ही बारिश हो गई थी.
थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरु हुआ, लेकिन इस ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा को गुस्से में देखा गया.
दरअसल, बारिश के कारण जब मैच रुका तब रोहित डग आउट में बैठे थे और अपनी टीम के साथियों से बातें कर रहे थे.
इस दौरान कैमरामैन की नजरें लगातार रोहित पर ही थीं. वो कैमरा लेकर पास खड़े थे और उन्हें शूट कर रहे थे.
तभी रोहित को गुस्सा आ गया और उन्होंने कैमरा हटाने को कहा. रोहित का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि भारतीय टीम ने मैच में 266 रन बनाए थे. मगर बारिश के कारण पाकिस्तान बैटिंग नहीं कर सका और मैच रद्द हो गया.