'मैं जवाब नहीं दूंगा', भारत-PAK मैच के सवाल पर भड़के रोहित, VIDEO

Aajtak.in/Sports

5 स‍ितंबर 2023

Credit: BCCI, PTI, Social Media

इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम का कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है

टीम के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान पत्रकार के एक सवाल पर रोहित शर्मा भड़क गए.

दरअसल, रोहित से भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बनने वाले माहौल को लेकर सवाल किया गया था.

इस पर रोहित ने कहा- मैं यह बात कितनी बार बोल चुका हूं. बाहर क्या होता है, उससे हमें फर्क नहीं पड़ता.

रोहित ने कहा- हमारा काम कुछ और है. हमारा काम यह नहीं है कि बाहर का माहौल क्या है या माहौल के हिसाब से खेलो.

उन्होंने कहा- हमारे प्लेयर प्रोफेशनल हैं और वे सभी इन चीजों को देख चुके हैं. इनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

रोहित बोले- आने वाले वर्ल्ड कप में भी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल मत पूछना कि माहौल क्या है. क्योंकि मैं जवाब नहीं दूंगा.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.

फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.