Aajtak.in
Credit: Getty and BCCI
विंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के जरिए ईशान किशन ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया. ईशान खेल के तीसरे दिन बैटिंग करने भी उतरे.
जब ईशान बैटिंग करने उतरे तो भारत चार सौ से ज्यादा रन बना चुका था, ऐसे में ईशान किशन से वनडे स्टाइल में बैटिंग की उम्मीद थी.
रोहित भी चाहते थे कि ईशान तेजी से रन बनाए, लेकिन ईशान शुरुआती 19 गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए.
ईशान की स्लो बैटिंग देखकर रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे. जैसे ही ईशान ने 20वीं गेंद पर एक रन बनाया, कप्तान ने पारी घोषित कर दी.
खास बात यह है कि रोहित इतने नाराज थे कि उन्होंने ओवर पूरा होने का इंतजार भी नहीं किया. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद फेंके जाने के बाद ईशान किशन और रवींद्र जडेजा को वापस बुला लिया.
जब रोहित ने पारी घोषित की, उस समय भारत का पहली पारी में स्कोर 152.2 ओवरों में पांच विकेट पर 421 रन था.
रोहित ने मैच के बाद पारी घोषित करने की कहानी भी बताई, वह बोले- मैं बस यही चाहता था कि ईशान अपनी छाप छोड़े.
मैं समझता हूं, पहला टेस्ट खेलना घबराहट भरा हो सकता है, वह कल भी पूरे दिन बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा था, मैं चाहता था कि पारी घोषित करने से पहले वह जल्दी से एक रन बना लें.
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जिसके चलते टीम इंडिया को 271 रनों की शानदार लीड मिली थी.