जडेजा ने सरफराज को कराया रनआउट! रोहित को आया गुस्सा... VIDEO

15 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जा रहा है.

मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए हैं. इस दौरान 2 शतक और एक फिफ्टी लगी.

कप्तान रोहित शर्मा 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जडेजा अब दूसरे दिन भी मैदान में उतरेंगे.

जबकि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान एक छक्का और 9 चौके जमाए.

मगर सरफराज शतक से चूक गए और रनआउट हो गए. जडेजा 99 रनों पर खेल रहे थे. उन्होंने शॉट लगाकर एक रन के लिए कॉल किया था.

मगर फील्डर के हाथ में बॉल देख जडेजा ने रन लेने से मना कर दिया, तभी सरफराज काफी आगे निकल गए थे और वो रनआउट हो गए.

सरफराज के रनआउट होने पर ड्रेसिंग रूम में मौजूद रोहित गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपनी कैप उतारकर जमीन पर पटक दी.

रोहित के यह गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स भी यह रिएक्शन दे रहे हैं कि रोहित का गुस्सा जडेजा पर ही है.

देखें वीडियो