16 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जा रहा है.
भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बना दिए.
इसी दौरान स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में 2 नो-बॉल डाल दी थीं. यह वाकया पारी के 31वें ओवर में हुआ था.
जडेजा ने इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद नो-बॉल डाली थी. यह देखकर कप्तान रोहित शर्मा को जड्डू पर गुस्सा आ गया.
रोहित ने जडेजा से कहा, 'अरे जड्डू, ये टी20 नहीं है, यहां नो-बॉल अलाउड नहीं है.' रोहित की ये आवाज माइक में कैद हो गई.
रोहित का यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित ने और भी कुछ कहा है.
कप्तान रोहित ने कहा- यार, ये जडेजा IPL में तो इतने नो-बॉल नहीं डालता. टी20 समझ कर बॉलिंग कर, जड्डू.