RoHit stump Mic 2ITG 1735200966059

यशस्वी पर भड़के रोहित, LIVE मैच में बोले- गली क्रिकेट खेल रहा है क्या?

AT SVG latest 1

26 DEC 2024

Credit: Getty, AFP, Star Sports

usman khawaja MCG IND vs AUS Test 4ITG 1735178053778

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में जारी है. 

sam konstas 1 MCG IND vs AUS Test 4ITG 1735178056952

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

Pat Cummins Steven Smith Sam Konstas and Alex Care MCG IND vs AUS Test 4ITG 1735178052037

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने स्टम्प तक 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया. स्टीव स्म‍िथ (68 नॉट आउट) टिके हैं. उनके साथ कप्तान पैट‍ कम‍िंस (8 नॉट आउट) भी मौजूद हैं. 

Bumrah sundar Usman MCG IND vs AUS Test 4ITG 1735193108432

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जडेजा, आकाश दीप और वाश‍िंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली. 

rohit jaisu 24ITG 1735200947774

इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का स्टम्प माइक वाला मोमेंट चर्चा में रहा, ज‍िसे Star Sports ने शेयर किया. 

rohit jaisu 2ITG 1735200945442

दरअसल, यशस्वी जायससवाल 'स‍िली प्वाइंट' पर फील्ड‍िंग कर रहे थे. इसी पर रोहित का रिएक्शन आया. 

rohit jaisuITG 1735200942312

जडेजा ने लॉबुशेन को एक गेंद फेंकी, इस पर यशस्वी जायसवाल फील्ड‍िंग करते वक्त कूद पड़े. 

rohit jaisuITG 1735200942312

इस पर रोहित ने कहा- अरे जैसू (यशस्वी जायसवाल)... गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? नीचे बैठकर रहे...

Yashsvi jaiswal starcITG 1733480400909

रोहित ने आगे अपनी बात जारी और कहा-जब तक बॉल खेलेगा नहीं... तब तक उठने का नहीं. नीचे बैठकर रहे... 

Rohit PC 2ITG 1735019093770

यहां रोहित का कहने का आशय था जब तक बल्लेबाज गेंद को खेले नहीं, उससे पहले वह फील्ड‍िंग पोजीशन में ह‍िले-डुले नहीं... 

VIDEO 

rohit yashasviITG-1735201091138

rohit yashasviITG-1735201091138