भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
मुकाबले में हार के बावजूद भारतीय टीम वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही.
सीरीज जीतने के बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब कप्तान रोहित ने केएल राहुल को ट्रॉफी कलेक्ट करने को कहा.
सोशल मीडिया पर इसका वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया था. ऐसे में केएल राहुल ने कप्तानी संभाली थी.
मोहाली और इंदौर में खेले गए शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की थी.
दोनों टीमें अब आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त हो जाएंगी. इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में ही खेला जाना है.