25 JUL 2024
Credit: Yogen shah, AP, PTI
रोहित शर्मा विदेश में छुट्टी बिताकर वतन वापस आ गए हैं. रोहित पहले ब्रिटेन और फिर अमेरिका गए थे.
हिटमैन मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, उनके साथ पत्नी पत्नी रीतिका सजदेह और बेटी समायरा शर्मा भी दिखीं.
रोहित ने ग्रीन कलर की कैप, लाइट स्काई ब्लू कलर का हुड और ब्लैक कलर का शॉर्ट पहना हुआ था.
रोहित आज (25 जुलाई) जैसे ही मुंबई पहुंचे उनके देखने के लिए फैन्स की भीड़ जमा हो गई.
इसके बाद रोहित अपनी ब्लू कलर की कार में बैठकर खुद ही ड्राइव कर अपने घर रवाना हो गए.
भारत को टी20 चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 257 रन बनाए. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रिटायरमेंट लिया था.
वह 2 अगस्त से कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. रोहित वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.