रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए बतौर बल्लेबाज आईपीएल के अगले सीजन में खेलते दिखेंगे.
रोहित की जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 के लिए कप्तान बनाया है.
MI की कप्तानी से हटने के कुछ घंटे बाद ही रोहित पत्नी रीतिका सजदेह के साथ समायरा के स्कूल फंक्शन में शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में रोहित और रीतिका के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही है.
आपको बता दें कि रोहित की बिटिया समायरा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं.
रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था.
अब रोहित टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होंगे. साउथ अफ्रीका-भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.