25 DEC 2024
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT ) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) को मेलबर्न में होना है.
Credit: Getty, PTI, AP, AFP
इस टेस्ट मैच से पहले 24 दिसंबर को रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जहां उन्होंने यशस्वी जायसवाल को लेकर भी बात की.
रोहित ने कहा- जायसवाल यहां पहली बार खेलने के लिए आए हैं. उन्होंने अब तक वो काम करके दिखाया है कि वह किस चीज के काबिल हैं.
उनके अंदर बहुत ज्यादा टैलेंट हैं. ऐसे में ज्यादा रोकाटोकी से बात नहीं बनती है. वह अपना गेम बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं.
हमने उनको अपना गेम फ्री खेलने के लिए छोड़ रखा है, वह परिस्थिति के हिसाब से मैच में खेलते हैं.
रोहित ने कहा कि हम सभी को मालूम है कि अगर वह अपनी लय में होते हैं तो बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं.
VIDEO
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी