WC फाइनल से पहले रोह‍ित ने कह दी द‍िल की बात, बोले- इस शख्स के लिए जीतना है...

19 NOV 2023 

Credit: Getty, ICC

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 नवंबर) को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला है. 

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल मुकाबला खेल रही है. 

वहीं टीम इंडिया 2013 के बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है, ऐसे में वह यह सूखा भी खत्म करना चाहेगी. 

भारतीय टीम ने आख‍िरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीती थी. 

वहीं टीम इंडिया को पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों सामना करना पड़ा था. 

भारतीय टीम इस साल WTC फाइनल में भी कंगारू टीम से हार गई थी. ऐसे में टीम इंडिया आईसीसी इवेंट में अपना यह रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी. 

इस हार के बाद राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे, यह बात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. 

रोह‍ित ने कहा हम उनके लिए 50 ओवर का यह वर्ल्ड कप ख‍िताब जीतना चाहते हैं, उनका देश के क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है. 

द्रविड़ के हेडकोच कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी दिन रविवार ही है और इस महान भारतीय क्रिकेटर के लिए इससे बेहतर विदाई उपहार नहीं हो सकता. 

रोहित ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे, यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है, हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हम हार गए थे। ’’