इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस खास क्लब में हुई एंट्री

29 OCT 2023

Credit: Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ है.

इस मैच में टॉस के लिए उतरने के साथ ही रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित का भारतीय कप्तान के रूप में ये सौवां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा.

रोहित शर्मा भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले सातवें प्लेयर हैं.

रोहित से पहले एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली, सौरव गांगुली, कपिल देव और राहुल द्रविड़ ही ऐसा कर पाए थे.

इन सभी 7 कप्तानों में रोहित का जीत प्रतिशत सबसे अधिक (73.73) है. रोहित ने बतौर कप्तान पिछले 99 मैचों में से 73 में जीत हासिल की है.

रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2018 और 2023 के एशिया कप में जीत दिलाई थी. यही नहीं साल 2018 में निदाहास ट्रॉफी में भी उन्होंने भारत का नेतृत्व किया.

इस साल हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने भारत का नेतृत्व किया. हालांकि भारत वह मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.