15 May 2024
Getty, PTI, BCCI, Social Media
भारतीय क्रिकेटर्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में व्यस्त हैं. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
यह वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 से 29 जून तक होगा. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.
रोहित के संन्यास का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है. मगर अब इस मामले में खुद कप्तान रोहित का बड़ा बयान सामने आया है.
भारतीय कप्तान ने Dubai Eye 103.8 से बातचीत में बताया कि वो कुछ साल और खेलना चाहते हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में इम्पैक्ट डालना चाहते हैं.
रोहित ने कहा- सफर शानदार रहा, 17 साल हो गए. अभी भी अगले कुछ साल खेलने की उम्मीद है और वर्ल्ड क्रिकेट में इम्पैक्ट डालना है.
उन्होंने कहा- मैंने जीवन में चढ़ाव से ज्यादा उतार देखे हैं. आज मैं जो भी हूं, वो अतीत और बुरे समय में जो देखा, उसी वजह से हूं.
रोहित ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने 59 टेस्ट, 262 वनडे और 151 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.