Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम इस समय एक महीने के ब्रेक पर है. मगर जुलाई के पहले हफ्ते में उसे वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 2 टेस्ट की सीरीज से करेगी. फिर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी.
महीनेभर चलने वाले दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच होगा.
इस दौरान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्सर किंग बनने का मौका है.
दरअसल, रोहित यदि 27 छक्के लगाते हैं, तो वो सबसे ज्यादा 554 इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे
फिलहाल, यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 553 छक्के जमाए हैं. रोहित के अभी 527 सिक्स हैं.
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद आफरीदी (476) और नंबर-4 पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम (398) हैं.
वेस्टइंडीज में भारतीय टीम को 10 इंटरनेशनल मैच (2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20) खेलना है, ऐसे में रोहित रिकॉर्ड बना सकते हैं.