रोहित ने रचा इतिहास, बने सिक्सर किंग... तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड

11 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के बाद अब वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है.

मगर इसी बीच ओपनर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

कप्तान रोहित ने 3 छक्के लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है.

रोहित ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में गेल ने 553 छक्के जमाए थे.

यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले 44 साल के क्रिस गेल ने 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए थे. अब रोहित ने उन्हें पछाड़ दिया.

जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 453 मैचों की 473 पारियों में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

रोहित ने यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली वनडे मैच में बनाया. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का यह दूसरा मुकाबला रहा.

बता दें कि रोहित और गेल ही 550 से ज्यादा छक्के जमा सके हैं. नंबर-3 पर पूर्व पाकिस्तानी शाहिद आफरीदी (476 छक्के) हैं.