रोहित ने हेड कोच गंभीर संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कप्तान तौर पर मैं...

18 JAN 2025

Credit: Getty/BCCI/X

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

इस हार के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. इस दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मतभेद की अफवाह उड़ी.

हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन की भी खबरें मीडिया में चलीं, जिसे BCCI ने खारिज कर दिया.

अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम अनाउसमेंट के दौरान भी कप्तान रोहित शर्मा से गौतम गंभीर पर सवाल पूछा गया.

रोहित ने गंभीर को लेकर कहा, 'हम दोनों इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि हम क्या करना चाहते हैं. मैं यहां बैठकर इस पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं कि पर्दे के पीछे क्या होता है, हर गेम के लिए रणनीतियां बनती हैं. यह मेरे दिमाग में बहुत स्पष्ट है. लेकिन गौतम गंभीर काफी अच्छे हैं.'

रोहित ने कहा, 'एक बार जब हम मैदान में प्रवेश करते हैं, तो कप्तान तौर पर जो कुछ भी करता हूं, उस पर वो भरोसा करते हैं. बुनियादी बातचीत जो होती है, वह केवल मैदान के बाहर होती है.'

रोहित ने बताया, 'एक बार जब हम मैदान पर उतरते हैं, तो यह सब इस बारे में होता है कि मैं मैदान पर क्या करता हूं. इस तरह का भरोसा हमें एक-दूसरे पर है. ऐसा ही होना चाहिए.'

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. बुमराह को इसी महीने सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्वीकार किया कि बुमराह अभी फिट नहीं हैं. अगरकर को उम्मीद है कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.