14 अप्रैल 2024
Getty, BCCI, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
क्रिकेट मैदान पर बेहद ज्यादा एक्टिव रहने वाले रोहित शर्मा फील्ड के बाहर भी काफी मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं. वीडियो में भी वो ऐसे ही दिख रहे हैं.
शनिवार को रोहित शर्मा का ड्राइवर वाला अवतार देखने को मिला. वो अचानक मुंबई इंडियंस टीम की बस का स्टीयरिंग व्हील संभालते हुए नजर आए.
ये तब हुआ जब मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े में ट्रेनिंग सेशन के बाद वापस होटल लौट रही थी. उस दौरान सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग करने के बाद बस में चढ़ रहे थे.
तभी रोहित को ड्राइवर सीट पर देख सभी हैरान रह गए. फैन्स मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगे. रोहित ने भी फैन्स को छेड़ा और सभी को बस के अंदर बुलाने लगे.
इसके बाद रोहित ने भी फिर अपना मोबाइल निकाला और फैन्स की रिकॉर्डिंग करने लगे. उनका ये वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
बता दें कि रोहित अब मुंबई टीम के कप्तान नहीं हैं. इसी सीजन से फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को ये जिम्मेदारी सौंपी है.
वीडियो...