6 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. आखिरी मैच धर्मशाला में सुबह 9.30 से शुरू होगा.
इससे पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैजबॉल गेम को लेकर इंग्लैंड और उनके प्लेयर बेन डकेट को मुंहतोड़ जवाब दिया.
दरअसल, भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाए हैं और टेस्ट में आतिशी बल्लेबाजी की है.
इसको लेकर बेन डकेट ने कहा था कि बाकी टीमें भी इंग्लैंड की तरह टेस्ट में आक्रामक खेल अपना रही हैं. यशस्वी ने हमसे ही सीखा है.
इस बयान के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने बेन डकेट की खिंचाई की थी. अब इसी क्रम में रोहित ने भी मौका पाकर करारा जवाब दिया.
रोहित ने कहा- हमारी टीम में एक खिलाड़ी हुआ करता था जिसका नाम ऋषभ पंत है. मुझे लगता है कि बेन डकेट ने उन्हें खेलते नहीं देखा है.