रोहित की टेस्ट कप्तानी में भारत ने क्या क‍िया, आंकड़े हैं बेहद द‍िलचस्प

19 SEP 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों  की सीरीज शुरू हो रही है. जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

मेहमान टीम बांग्लादेश और रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम दोनों चेन्नई में प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं.

हिटमैन रोहित ने 2021 में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. तब BCCI ने विराट कोहली से कप्तानी लेकर उन्हें तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी थी. इसके बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली टेस्ट सीरीज अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. इसमें भारत को 2-0 से जीत मिली थी.

टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में अब तक 16 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इनमें से 10 में भारतीय टीम को जीत और 4 मैचों में हार मिली है. जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

रोहित की कप्तानी में घर से बाहर भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. विदेशी जमीन पर रोहित की कप्तानी में टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले, जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली. 1 मैच ड्रॉ खेला गया.

माना जा रहा है कि रोहित की कप्तानी की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी. जब भारतीय टीम इस साल के आखिर में 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

बतौर खिलाड़ी रोहित ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 101 पारियों में 45.46 के औसत से 4137 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने 12 शतक और 17 अर्धशतक जमाए हैं.