18 Dec 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में हुआ, जो ड्रॉ रहा.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे. इसी दौरान संन्यास का ऐलान किया. मगर कॉन्फ्रेंस में रोहित ने अपने जवाब से समां बांध दिया.
इसी बीच एक पत्रकार ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के संन्यास को लेकर भी सवाल दाग दिया. इस पर रोहित ने कहा कि भाई तुम तो मुझे मरवा ही दोगे.
रोहित ने हंसते हुए कहा- अरे भाई, खाली अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. तुम लोग मरवा दोगे मुझे. वह दोनों (अश्विन-रोहित) एक्टिव हैं और कभी भी आ सकते है.
रोहित ने कहा- रहाणे और पुजारा ने संन्यास नहीं लिया है. बस वो अभी यहां नहीं हैं. मगर उनका हमेशा टीम में स्वागत है और उनके लिए हमेशा दरवाजे खुले हुए हैं.