Aajtak.in/Sports
टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. पहले मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी थी.
इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे हैं.
वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है.
रोहित शर्मा क्रिकेट से मिले ब्रेक का जमकर फायदा उठा रहे हैं और वह फिलहाल अमेरिका में हैं.
रोहित से मिलने के लिए फैन्स में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. एक इवेंट के दौरान रोहित के साथ सेल्फी लेने के लिए फैन्स में होड़ मच गई.
36 साल के रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया था.
इसके बाद उन्होंने शुरुआती दो वनडे मैचों में भी भाग लिया. रोहित अब एशिया कप के जरिए एक्शन में लौटेंगे.