भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया है.
इस दूसरे टी20 मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया.
दरअसल रोहित का ये भारत के लिए 150वां टी20 मैच रहा. रोहित 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 134 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
इसके बाद आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (128), पाकिस्तान के शोएब मलिक (124), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (122) हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो वह 116 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.