रोहित शर्मा के छलके आंसू... IPL के बीच रोते हुए VIDEO वायरल

7 Apr 2024

Getty, BCCI, PTI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बीच में मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में रोहित ड्रेसिंग रूम में रोते हुए दिख रहे हैं. इसमें साफ दिख रहा है कि रोहित अकेले बैठे हुए हैं और आंखों को बंद कर रो रहे हैं.

रोहित की आंखें नम दिखीं. इसके बाद वो आंसू पोछते हुए भी नजर आए. यह वाकया सोमवार को मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान का है.

रोहित इस मैच में फ्लॉप रहे और 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ही उनका यह वीडियो सामने आया, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया.

इस मैच में मुंबई ने 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 102 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से मैच जिताया था.

बता दें कि रोहित को इस IPL सीजन से ठीक पहले मुंबई की कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई.

रोहित ने इस सीजन की पहली 7 पारियों में रोहित ने 297 रन बनाए थे. जिसमें 105 रनों की पारी भी रही. मगर इसके बाद अगले 4 मैचों में सिर्फ 34 रन ही बना सके.