17 March 2023
By: Aajtak Sports
'साले' की शादी में जमकर नाचे रोहित शर्मा, पत्नी रीतिका ने भी लगाए ठुमके, VIDEO
Social Media and Getty
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है
Social Media and Getty
सीरीज के पहले मैच से कप्तान रोहित शर्मा बाहर हैं, ऐसे में हार्दिक पंड्या कमान संभाल रहे
Social Media and Getty
इसी बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाचते दिख रहे हैं
Social Media and Getty
वीडियो में रोहित कुर्ता-पजामा पहने और लाल दुपट्टा लिए जमकर नाचते दिख रहे हैं
Social Media and Getty
वीडियो में रोहित के साथ उनकी पत्नी रीतिका सजदेह भी उनके साथ नाचती दिख रही हैं
Social Media and Getty
बता दें कि ये वीडियो रीतिका के भाई क्रुणाल की शादी का है, जो वायरल हो रहा है
Social Media and Getty
रोहित ने इसी शादी के लिए टीम से छुट्टी ली है, रीतिका ने खुद भी कई वीडियो शेयर किए हैं
Social Media and Getty
रीतिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बहनों और भाई समेत पूरी फैमिली के फोटोज शेयर किए.
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब