रोहित ने सड़क पर दौड़ाई Lamborghini, नंबर प्लेट का स्पेशल कनेक्शन

18 Aug 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले.

टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया.

श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिला है. श्रीलंका के बाद अब भारतीय टीम की अगली परीक्षा बांग्लादेश के खिलाफ होनी है. 

बांग्लादेश की टीम सितंबर में भारत आ रही है. भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैच होने हैं. क्रिकेट से मिले ब्रेक का भारतीय खिलाड़ी जमकर आनंद ले रहे हैं. 

वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई की सड़क पर लैम्बोर्गिनी उरुस चलाते हुए देखा गया.

रोहित के इस लग्जरी कार की खास बात इसकी नंबर प्लेट है, जिस पर '0264' लिखा था. बता दें कि 264 वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर है. 

साथ ही यह वनडे इंटरनेशनल में किसी प्लेयर का बेस्ट स्कोर भी है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ये पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.