06 मई 2023 By: Pallavi Pathak

IPL में हीरो से 'जीरो' तक... रोहित ने शर्मनाक रिकॉर्ड में सबको पछाड़ा

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन पर प्लेयर्स को गर्व होता है.

Getty and IPL

मगर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीरो (डक) पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है

Getty and IPL

रोहित आईपीएल इतिहास में 237 मैचों में सबसे ज्यादा 16 बार शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं

Getty and IPL

यूजर्स ने रोहित को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. रोहित एक ही झटके में हीरो से जीरो तक आ गए हैं

Getty and IPL

रोहित के बाद दूसरे नंबर पर सुनील नरेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से काबिज हैं

Getty and IPL

ये तीनों 15-15 बार डक पर आउट हुए हैं. अब इनमें से कोई रोहित का ये शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ सकता है

Getty and IPL

सुनील नरेन 158, मनदीप सिंह 111 और दिनेश कार्तिक 238 मैचों में 15-15 बार डक पर आउट हुए हैं

Getty and IPL

इन चारों के ठीक पीछे अंबाति रायडू हैं, जिन्होंने अब तक 198 मैच खेले और 14 बार डक पर आउट हुए हैं