rohit sharma rahul dravid 45 1720519100 3408283700317131323 197050958

'फ‍िर से जिंदा...', रोहित वर्ल्ड कप को याद कर हुए भावुक, कह दी दिल की बात 

AT SVG latest 1

4 OCT 2024

Credit: Getty, Instagram 

rohitsharma45 1720519100 3408283700501896115 197050958

भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 3 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के लम्हे को फिर याद किया. 

रोहित ने अहमदनगर जिले के करजत के राशिन में अपनी क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ के दौरान एक द‍िलचस्प बयान दिया. 

rohit sharama T20 World cup

rohit sharama T20 World cup

rohit sharma rahul dravid 0958 2

रोहित बोले- टी20 वर्ल्ड कप जीतना कुछ ऐसा था जिसने उन्हें फिर से जिंदा महसूस करवाया . 

rohit sharma 45 1724940329 3445371658511784255 197050958 1

रोहित ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित पवार की मौजूदगी में फैन्स को संबोधित किया. 

rohit acadamy

रोहित ने मंच पर कुछ ऑटोग्राफ देने के बाद कहा- मैं मराठी अच्छी तरह नहीं बोल पाता, लेकिन मैं कोशिश करूंगा. 

rohit acadamy 2

उन्होंने कहा- हमारे लिए, 3-4 महीनों तक वर्ल्ड कप जीतना ही सबसे बड़ा टारगेट था, वर्ल्ड कप जीतने के बाद, मैं फिर से जिंदा महसूस कर रहा था. 

rohit acadamy 3

अकादमी के शुभारंभ पर रोहित ने कहा- हम यहां क्रिकेट अकादमी शुरू कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि अगले यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह यहीं से निकलेंगे. 

rohit sharma rahul dravid 0958

भारत ने पिछले साल नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इवेंट्स में अपने सूखे को खत्म कर साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था. 

rohit sharma Team india

रोहित ब्रिगेड ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने के लिए 10 में से 10 मैच जीते थे, लेकिन अहमदाबाद में उसे कंगारू टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा था.