'फ‍िर से जिंदा...', रोहित वर्ल्ड कप को याद कर हुए भावुक, कह दी दिल की बात 

4 OCT 2024

Credit: Getty, Instagram 

भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 3 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के लम्हे को फिर याद किया. 

रोहित ने अहमदनगर जिले के करजत के राशिन में अपनी क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ के दौरान एक द‍िलचस्प बयान दिया. 

रोहित बोले- टी20 वर्ल्ड कप जीतना कुछ ऐसा था जिसने उन्हें फिर से जिंदा महसूस करवाया . 

रोहित ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित पवार की मौजूदगी में फैन्स को संबोधित किया. 

रोहित ने मंच पर कुछ ऑटोग्राफ देने के बाद कहा- मैं मराठी अच्छी तरह नहीं बोल पाता, लेकिन मैं कोशिश करूंगा. 

उन्होंने कहा- हमारे लिए, 3-4 महीनों तक वर्ल्ड कप जीतना ही सबसे बड़ा टारगेट था, वर्ल्ड कप जीतने के बाद, मैं फिर से जिंदा महसूस कर रहा था. 

अकादमी के शुभारंभ पर रोहित ने कहा- हम यहां क्रिकेट अकादमी शुरू कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि अगले यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह यहीं से निकलेंगे. 

भारत ने पिछले साल नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इवेंट्स में अपने सूखे को खत्म कर साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था. 

रोहित ब्रिगेड ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने के लिए 10 में से 10 मैच जीते थे, लेकिन अहमदाबाद में उसे कंगारू टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा था.