18 SEP 2024
Credit: GETTY
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. जिसका पहला मैच चेन्नई में 19 सितंबर से तो दूसरा 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रहें हैं. रोहित दो रिकॉर्डस के काफी करीब हैं. जिसे वह इस सीरीज में तोड़ने की कोशिश करेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अगर रोहित शर्मा 8 छक्के लगा लेते हैं. तो वह पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सहवाग के नाम टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
सहवाग ने टेस्ट में 91 छक्के जड़े हैं, जो भारत के लिए सर्वधिक है. 'हिटमैन' रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट के 59 मैचों में 84 छक्के है. यानी 8 छक्के जड़ते ही वह अपने नाम यह रिकॉर्ड कर लेंगे.
वही दूसरी तरफ रोहित शतकों का अर्धशतक लगाके एक और कीर्तिमान अपने नाम करना चाहेंगे. रोहित के नाम अभी तक 48 इंटरनेशनल शतक हैं.
भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक सचिन के नाम 100 शतक है . वहीं, विराट कोहली 80 शतकों के साथ नंबर दो पर हैं. रोहित शर्मा 48 शतकों के साथ नंबर तीन पर हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित ने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 700 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.