9 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धोया, अब शतक से आलोचकों को देंगे करारा जवाब!
Photo: Getty and BCCI
नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने शिकंजा कसा, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 रनों पर ढेर
Photo: Getty and BCCI
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 77 रन बना दिए हैं
Photo: Getty and BCCI
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा पहले दिन 56 रन बनाकर नाबाद हैं
Photo: Getty and BCCI
कप्तान रोहित शर्मा पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं
Photo: Getty and BCCI
रोहित ने आखिरी शतक फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जमाया था
Photo: Getty and BCCI
मगर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में रोहित को अच्छी शुरुआत मिली है
Photo: Getty and BCCI
ऐसे में रोहित टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी फिफ्टी को शतक में बदलने के लिए उतरेंगे
Photo: Getty and BCCI
रोहित ने 69 बॉल खेलकर नाबाद 56 रन बनाए. इस दौरान एक छक्का और 9 चौके जमाए
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला