लाइव मैच में कोहली-रोहित के बीच बहस! VIDEO देख फैंस हैरान

22 Oct 2023

Credit: Getty & Social Medeia

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (22 अक्टूबर) को अपना पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला.

यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर हुआ. मैच में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने आसान कैच छोड़े.

मगर इनके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया.

वीडियो में रोहित-कोहली आपस में भिड़ते यानी तीखी बहस करते दिखे. यह वाकया फील्डिंग के दौरान 31वें ओवर के बाद हुआ.

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मैच के दौरान अक्सर कप्तान रोहित को अपनी राय देते नजर आते हैं.

इस मैच में जब रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई, तभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच बहस हो गई.

कोहली अपना ओपिनियन देने गए थे. इस पर रोहित भी अपनी राय देते नजर आए और बाद में कोहली फील्डिंग करने चले गए.

इसका वीडियो ICC ने जारी किया है. बहस ज्यादा नहीं बड़ी क्योंकि रोहित की राय सुनकर कोहली शांत होकर फील्डिंग पर चले गए थे.