10 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
धोनी-कोहली कोई नहीं आसपास... रोहित ने रच दिया नया कीर्तिमान
Photo/video: Getty and BCCI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला है
Photo/video: Getty and BCCI
रोहित ने अपने करियर का 9वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. यह सेंचुरी 171 गेंदों पर लगाई है
Photo/video: Getty and BCCI
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला टेस्ट शतक है. इसके साथ रोहित ने नया इतिहास रच दिया
Photo/video: Getty and BCCI
रोहित तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए
Photo/video: Getty and BCCI
यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी नहीं बना सके
Photo/video: Getty and BCCI
ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित से पहले तीन ही कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगा सके
Photo/video: Getty and BCCI
ये तीनों कप्तान श्रीलंका के दिलशान, साउथ अफ्रीका के डु प्लेसिस, पाकिस्तानी बाबर आजम हैं
Photo/video: Getty and BCCI
नागपुर टेस्ट में रोहित ने 171 गेंदों पर शतक लगाया, इस दौरान 2 छक्के और 14 चौके जमाए
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला