10 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

धोनी-कोहली कोई नहीं आसपास... रोहित ने रच दिया नया कीर्तिमान

Photo/video: Getty and BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला है

Photo/video: Getty and BCCI

रोहित ने अपने करियर का 9वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. यह सेंचुरी 171 गेंदों पर लगाई है

Photo/video: Getty and BCCI

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला टेस्ट शतक है. इसके साथ रोहित ने नया इतिहास रच दिया

Photo/video: Getty and BCCI

रोहित तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए

Photo/video: Getty and BCCI

यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी नहीं बना सके

Photo/video: Getty and BCCI

ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित से पहले तीन ही कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगा सके

Photo/video: Getty and BCCI

ये तीनों कप्तान श्रीलंका के दिलशान, साउथ अफ्रीका के डु प्लेसिस, पाकिस्तानी बाबर आजम हैं

Photo/video: Getty and BCCI

नागपुर टेस्ट में रोहित ने 171 गेंदों पर शतक लगाया, इस दौरान 2 छक्के और 14 चौके जमाए