FAMILY... दूसरी बार पिता बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला पोस्ट

16 NOV 2024

Credit: Instagram

भारत की टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. 

रोहित की वाइफ रीतिका सजदेह ने 15 नवंबर (शुक्रवार) को बेटे को जन्म दिया है. 

पिता बनने के बाद रोहित शर्मा ने पहला पोस्ट किया. रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा था- FAMILY... वह जिसमें हम चार हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं. उनके अलावा बाकी भारतीय टीम पहले ही पहुंच गई है और सभी ने पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. 

भारतीय टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल के घर भी जल्द खुशियां आने वाली हैं. वो भी पिता बनने वाले हैं. हाल ही में राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.

रोहित और रीतिका ने किसी को भी इस खुशखबरी के बारे में पहले से भनक नहीं लगने दी थी. मगर रोहित के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाने पर लीजेंड सुनील गावस्कर ने उनकी आलोचना की थी.

AUS दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी