Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
शुक्रवार को हुए इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने 234 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में मुंबई की टीम 62 रनों से मैच हार गई.
मुंबई की हार का एक बड़ा कारण कप्तान रोहित शर्मा को भी माना जा रहा है. वो इस मैच में सिर्फ 8 रन ही बना सके.
अकेला यही कारण नहीं है, बल्कि मौजूदा सीजन के साथ-साथ ओवरऑल IPL प्लेऑफ में भी रोहित का खराब प्रदर्शन रहा है.
रोहित पहले IPL सीजन से खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक प्लेऑफ (फाइनल छोड़कर) के मुकाबलों में उनका बल्ला शांत ही रहा है
रोहित 15 प्लेऑफ मैच खेल चुके हैं, जिसमें 9.50 की बेहद खराब औसत सिर्फ 133 रन ही बना सके. उनका स्ट्राइक रेट भी 89.26 का रहा.
मौजूदा IPL सीजन में भी रोहित का बल्ला खामोश ही रहा. उन्होंने 2023 सीजन में 16 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 332 रन ही बना सके हैं.
इस सीजन में रोहित का 16 पारियों में 20 का औसत और स्ट्राइक रेट 132 का ही रहा है. इस फ्लॉप परफॉर्मेंस के चलते वो ट्रोल भी हुए.