टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में टॉस का फैसला भूल गए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ ये वाकया हुआ था.
यह पहली बार नहीं था जब रोहित शर्मा कुछ भूले हों, उनको लेकर कई किस्से मशहूर हैं.
विराट कोहली ने रोहित शर्मा की पोल खोली थी और बताया था कि वह काफी चीज़ें भूलते हैं.
कोहली के मुताबिक, रोहित आईपैड, बैग, आईफोन समेत कई चीज़ें काफी बार भूल चुके हैं.
रोहित शर्मा खुद भी मान चुके हैं वह काफी चीज़ें भूल चुके हैं, यहां तक कि अपनी वेडिंग रिंग भी भूले हैं.
रोहित की वाइफ रितिका सजदेह भी हंसते हुए इस बात को मानती हैं कि रोहित वेडिंग रिंग खो चुके थे.