रोहित शर्मा होटल में भूले पासपोर्ट, बस में मच गया शोर, VIDEO

18 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया है.

अब भारतीय टीम श्रीलंका से अपने घर लौट आई है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना है.

ऑस्ट्रेलियाई वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है.

कुछ खिलाड़ी 17 सितंबर की रात ही मुंबई लौट गए. इसमें हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा रहे.

रोहित बस में चढ़ते समय कन्फ्यूज नजर आए. तभी साथी खिलाड़ियों ने मजाकिया अंदाज में शोर मचाना शुरू कर दिया.

हालांकि आखिर में होटल स्टाफ रोहित का पासपोर्ट लेकर आए और उन्हें बस में गेट पर ही पकड़ा दिया.

बता दें कि विराट कोहली ने कुछ साल पहले इंटरव्यू में कहा था कि टीम में सबसे ज्यादा भूलने वाला खिलाड़ी रोहित ही है.