चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-पंड्या में द‍िखी जुगलबंदी, जमकर बहाया पसीना, VIDEO 

17 JAN 2025 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के ख‍िलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा और हार्द‍िक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

Credit: Getty, AP, AFP, Social media

रोहित और पंड्या इस वीडियो में एक दूसरे के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाट‍िल स्टेडियम में प्रैक्ट‍िस करते हुए दिखाई दिए. 

VIDEO 

हार्द‍िक इस दौरान रोहित शर्मा के साथ ही नजर आए, हालांकि पंड्या ने हिटमैन रोहित गेंदबाजी की या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी आज (17 जनवरी) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जहां वो बल्लेबाजी करते दिखे. 

VIDEO

रोहित के इस प्रैक्ट‍िस वीडियो में त‍िलक वर्मा भी विकेट के पीछे उनको न‍िहारते हुए नजर आए. 

रोहित इंग्लैंड के ख‍िलाफ वनडे और फि‍र चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में खेलते हुए द‍िख सकते हैं. इन दोनों ही सीरीज के ल‍िए टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. 

दूसरी ओर पंड्या इंग्लैंड के ख‍िलाफ टी20 सीरीज के ल‍िए चुन ल‍िए गए हैं. वहीं वनडे सीरीज और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भी उनकी जगह पक्की मानी जा रही है.  

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. वहीं इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत अगले सप्ताह से होगी.

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025: टी20 सीरीज पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025: वनडे सीरीज पहला वनडे, 06 फरवरी, नागपुर दूसरा वनडे, 09 फरवरी, कटक तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची 20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई 21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर 23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई 24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई 4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई 5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर 9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा) 10 मार्च- रिजर्व डे