'आधे-अधूरे फ‍िट ख‍िलाड़ी को...', मोहम्मद शमी की वापसी पर रोहित शर्मा ने द‍िया बड़ा बयान

15 OCT 2024

Credit: GETTY

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. शमी ने अपना आखिरी मुकाबला 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 

वर्ल्ड कप के बाद से शमी चोट की वजह से काफी परेशान रहे हैं.  वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ.

अब मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी अपडेट दी है. रोहित ने कहा कि हम आधे-अधूरे फिट खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जा  सकते. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज शमी की फिटनेस पर अपडेट दिया. 

रोहित ने कहा ' ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले शमी पर फैसला करना मुश्किल है. उनको चोट लगी थी और घुटनों में सूजन भी आ गई थी. जिसके वजह से उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई थी.'

रोहित ने आगे कहा 'वो डॉक्टर और फिजियो के साथ NCA में हैं. हम आधे-अधूरे फिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि मोहम्मद शमी की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में और भी देरी हो सकती है, क्योंकि उन्हें हाल ही में एक और चोट लगी है.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.