रोहित के लिए अनलकी साबित हुआ 2023, चार बार टूटा हिटमैन का दिल!

16 DEC 2023

Credit: Getty/BCCI/ICC

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखेंगे. रोहित की जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

देखा जाए तो रोहित शर्मा के लिए साल 2023 अनलकी साबित हुआ है और इस साल चौथी बार उनका दिल टूटा है.

सबसे पहले आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 मैच में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स के हाथों 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

फिर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

रोहित शर्मा के लिए सबसे ज्यादा दिल तोड़ने वाला मोमेंट 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल रहा.

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. इस हार ने लगभग 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया.

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता. रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी पर हैं.