भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा को ICC वनडे रैंकिंग में 5 पायदान का फायदा हुआ और वो अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 86 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक लगातार दो शतक लगाकर छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
मगर डेंगू के कारण शुरुआती दो मैच से बाहर रहने वाले शुभमन गिल दूसरे नंबर पर बरकरार हैं, पर उनकी रैटिंग अंक कम हुए हैं.
पिछले महीने शुभमन टॉप पर काबिज बाबर आजम से सिर्फ 10 अंक पीछे थे, लेकिन अब दोनों के बीच 18 रेटिंग का फासला हो गया है.
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. टॉप-10 में गिल-रोहित के अलावा विराट कोहली 9वें नंबर पर काबिज हैं