'ये आजकल के बच्चे...', रोहित ने सरफराज, जुरेल, यशस्वी के बारे ऐसा क्या कहा?

20 FEB 2023

Credit: Social Media, Instagram

राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से पटखनी दी. इस टेस्ट में भारत की यंग ब्रिगेड का कमाल दिखा. 

इस मुकाबले में डेब्यूटेंट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने तो अपनी  प्रत‍िभा के दर्शन दिए ही, वहीं यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का अपना दूसरा दोहरा शतक (नाबाद 214) बनाया.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी नए ख‍िलाड़‍ियों से खुश दिखे. उन्होंने सरफराज और यशस्वी जायसवाल की खुलकर तारीफ की. 

वहीं एक इंस्टा स्टोरी में उन्होंने सरफराज, जायसवाल और जुरेल की खुलकर प्रशंसा की. इस स्टोरी में उन्होंने तीनों के फोटो शेयर किए थे. रोहित ने इस इंस्टा स्टोरी में लिखा- ये आजकल के बच्चे...

22 साल 49 दिनों की उम्र में यशस्वी विनोद कांबली और डॉन ब्रैडमैन के बाद दो टेस्ट दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

जायसवाल ने राजकोट में 12 छक्के लगाकर वसीम अकरम के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी. उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 22 छक्के लगाए हैं. जो किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाध‍िक है. 

वहीं सरफराज अपने डेब्यू टेस्ट (राजकोट) की दोनों ही पार‍ियों में अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय ख‍िलाड़ी हैं. 

ध्रुव जुरेल ने डेब्यू टेस्ट में 46 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं उन्होंने बेन डकेट को दूसरी पारी में शानदार तरीके से रन आउट किया था.