भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराकर इतिहास रचा है.
टीम इंडिया ने लगातार चार बार यह सीरीज़ अपने नाम की है, जो एक रिकॉर्ड है.
Photos: Twitter/Gettyसीरीज खत्म होने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी मिली, तब की एक फोटो वायरल हुई है.
Photos: Twitter/Gettyयहां केएल राहुल रोहित शर्मा के हाथों से ट्रॉफी लेते दिख रहे हैं, लेकिन रोहित किनारे होकर आगे निकल जाते हैं.
Photos: Twitter/Gettyट्विटर पर कई तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें रोहित आगे बढ़ते हैं और अश्विन को हंसते हुए ट्रॉफी देते हैं.
Photos: Twitter/Gettyट्विटर पर कई तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें रोहित आगे बढ़ते हैं और अश्विन को हंसते हुए ट्रॉफी देते हैं.
Photos: Twitter/Gettyफैन्स ने ट्विटर पर मीम बनाया है कि केएल राहुल को बुरी परफॉर्मेंस की सज़ा दी जा रही है.
Photos: Twitter/Gettyहालांकि, अगर वीडियो देखें तो पता लगेगा कि रोहित ट्रॉफी लेते हुए आगे बढ़ते हैं और ग्रुप फोटो के लिए आगे थमा देते हैं.
Photos: Twitter/Getty