ऐसी स्विंग हुई गेंद, सन्न रह गए हिटमैन... उड़ी गिल्लियां, VIDEO
By Aajtak.in
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ AFP
मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच नंबर 12 खेला गया. टॉस महेंद्र सिंह धोनी ने जीता.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने जोरदार शुरुआत की और 13 गेंदों पर 21 रन बनाए.
लेकिन फिर चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने ऐसी स्विंग गेंद डाली, जिस पर रोहित की गिल्लियां उड़ गईं.
रोहित शर्मा आउट होने के बाद क्रीज पर कुछ देर खड़े रहे, उनको खुद भी समझ नहीं आया कि आखिर वह आउट कैसे हुए.
विकेट गिरते ही तुषार देशपांडे को साथी खिलाड़ियों ने घेर लिया और उन्हें बधाई दी. रोहित चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
रोहित शर्मा RCB के खिलाफ पहले मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे और 1 रन पर चलते बने. मुंबई को इस मैच में हार मिली थी.
वैसे रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) में चैंपियन बना चुके हैं.
2022 का आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार नहीं रहा था. खुद रोहित भी 14 मैचों में महज 268 रन बना पाए थे. आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई केवल 4 मैच जीत सकी थी, इस कारण वह प्वाइंट टेबिल में आखिरी पायदान पर रही थी.